जसोल ने सिर्फ भारत ही नहीं अपितु विश्व में अपनी छाप छोड़ी: भाटी

बाड़मेर/चोहटन। उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सणाऊ में बुधवार को केंद्र सरकार में रहें पूर्व वित्त, विदेश व रक्षा मंत्री की जयंती मनाई गई। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता दलपतसिंह सणाऊ ने कहा की दाता जसवंतसिंह जसोल ने मरुधरा सहित सम्पूर्ण देश को विश्व पटल पर अनूठी पहचान दी, जसोल के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों का आज के ज़माने में विशेष महत्व हैं।

युवानेता मेघसिंह सणाऊ ने जयंती समारोह में कहा की ज़ब ज़ब देश संकट में आया तब तब जसवंतसिंह जसोल ने सबसे आगे रहकर देश को संकट से उबारा हैं उसी के साथ – साथ देश को उच्च गुणवत्ता की चिकित्सा, शिक्षा के योगदान में कोई कसर नहीं छोड़ी, जनता को वाकई देव तुल्य दाता ने ही माना था।

इस दौरान प्रेमसिंह भोपा, रूपसिंह सणाऊ, ईसराराम भील, भवानीसिंह सणाऊ, गोरधनराम, नरपतसिंह राजपुरोहित, लुणसिंह चौहान, टाउराम भील सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें।

:- कमलेश सैन

Post a Comment

0 Comments